गुरुवार, फ़रवरी 22, 2007

तो ये लीजिए, विश्व कप क्रिकेट की समयसारणी

वैसे सुना तो ये है की भारतीय क्रिकेट बोर्ड दुनिया का सबसे धनी क्रिकेट बोर्ड है, पर जब हमने विश्व कप क्रिकेट की समयसारणी तो तलाशने की कोशिश की, तो मालूम चला आज तक उन्होने अपना जालस्थल बनाने की जहमत आज तक नहीं उठाई। कम से कम गूगल देव तो तो नहीं मालूम।

दुनियाँ के सबसे ज्यादा क्रिकेट प्रेमी तो भारत में रहते हैं मगर कोई ऐसा आधिकारिक जालस्थल नहीं है जो कि आपको विश्व कप क्रिकेट की समयसारणी को भारतीय मानक समयानुसार प्रस्तुत करता हो। तो लीजिए पेश है मेरा छोटा सा तोहफा, यानि ये कैलेंडर।



माफ कीजिए जब मैने कल ये कैलेंडर अपने और कुछ गैर हिन्दी भाषी दोस्तों के लिए बनाया था इसलिए ये अंग्रेजी मे हैं। बाद में सबसे बाँटने का ख्याल आया तो यहाँ डाल रहा हूँ।
यदि आप महीने को मार्च बना दें तो तारीखवार तरीके से आप मैच सारणी देख सकते है। यदि आप अजेंडा को क्लिक करें तो मैचवार समय सारणी आ जाएगी। यदि आप नीचे वाले बटन को क्लिक करें तो ये आपके गूगल खाते से जुड़ भी जाएगा।


यदि इसमें कोई त्रुटि दिखे तो कृपया टिप्पणी लिख डालें। तो मजे लीजिए विश्च कप के और प्रार्थना करें की भारत की विजय हो।
Test

1 टिप्पणी:

Neelima ने कहा…

राजेश जी काम का लेख लिखा है आपने( पर हम तो इस खेल के शौकीन नहीं है )फिर भी शुक्रिया