मंगलवार, जुलाई 25, 2006

कार्लोस घोन की ' द शिफ्ट'

क्या आपने नामी कार कम्पनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कार्लोस घोन द्वारा लिखी ' द शिफ्ट' नाम की किताब पढ़ी है? श्री घोन मामूली मुख्य कार्यकारी अधिकारियों से थोड़ा अलग हैं क्योकि वो एक नहीं दो कार कम्पनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं, वह भी दुनिया की दिग्गज गिनी जाने वाली निसान ( जापानी ) और रेनो (फ्रांसिसी )। गौर करने वाली बात है कि आजकल दुनियां कि नामी फो्र्ड और जेनेरल मोटर भारी घाटे से निकलने के रास्ते तलाश रहीं है। दूसरी ओर जापानी कम्पनियाँ काफी फायदे में हैं। श्री घोन एक मानी हुई शख्सियत हैं और मुनाफा / नुकसान के गणित में प्रवीण माने जाते हैं। हाल में जेनेरल मोटर के कुछ शेयरधारको ने जेनेरल मोटर को श्री घोन के अनुभव का लाभ उठाने की सलाह भी दे डाली है।किताब अमूल्य है, मौका पाते ही पढ़ें।

रविवार, जुलाई 23, 2006

"वैसे तो आई डू नाट राईट हिन्दी...."

वैसे तो कई प्रकार के ब्लाग उर्फ चिट्ठे दुनिया भर के कोनों से लोगों द्वारा चलाए जा रहे हैं पर व्यापार और तकनीकी विषयों पर लिखने वाले लोग कम हैं। यह एक बडी़ लकीर है। जो लोग इन विषयों पर पैठ रखते हैं, वो शायद हिन्दी भाषा भूल जाते हैं, या कुन्ठित हो जाते हैं। अपनी सीमित साहित्यिक पकड़ को ध्यान में रखते हुए, हम् कुछ तकनीकी और व्यापारिक विषयों पर ही अपनी बिना मागीं राय रखेंगे। बर्दाश्त करें!

शुक्रवार, जुलाई 21, 2006

शुरुआत, एक प्रयास की।

मुझे ऐसा लगा कि अपनी मातृभाषा में अपने विचारों को अभिव्यक्त करने की क्षमता को परखना चाहिए। इसलिए यह छोटा सा प्रयास।