हमारा एक मित्र परिवार हमारे घर पर आमंत्रित था। कानफिगुरेशन ये था - मित्र, उनकी पत्नी और छोटा बच्चा। अचानक बच्चे ने आके अपने पिता के कान में बुदबुदाया। फिर हमारे मित्र यानि बच्चे के पिता ने जोर से पूछा, "सी या सी प्लस प्लस?"। हम घबरा गये कि ये तीन साल का बच्चा इतना प्रतिभावान?! अपनी छह वर्ष की सुपुत्री पर गुस्सा आया कि केवल पी-सी गेम ही खेलती रहती है।फिर मित्र के बच्चे ने कानी उंगली दिखाई और उसके पिताजी उसे बाथरुम की तरफ ले गये। सी और सी
प्लस-प्लस का इतना भयंकर लफड़ा।
9 टिप्पणियां:
बहुत खुब.
अगली बार आपके मित्र आये तो पुछियेगा'"क्या लेंगे जावा या टी प्लस प्लस"
ओह्! तो आगे आने वाले बच्चों की भाषा अब ये होगी!!
झकास ।।।
हा हा हा, खूब रही। :D
मैंने समझा ये पोस्ट कम्पयूटर की भाषा पर होगी पर यहाँ तो माजरा ही कुछ और निकला :) :)!
बहुत अच्छे मियां, सही जा रहे हो|
अगर सी# बोले तो क्या समझा जाए?
बहुत सही, आगे-2 देखिये होता है क्या।
@ संजय, रचना, प्रभाकर, उन्मुक्त, अमित, मनीष, और डा टण्डन, आपकी टिप्पणियों के लिए धन्यवाद
@ जीतु भाई, अगर सी शार्प की बात निगलती तो संभव है लानत अपने आप पर आती, शायद मैं बेहोश भी हो जाता, क्योंकि इससे मेरा परिचय लगभग ६ वर्ष का है और आज तक समझ नहीं आया :)
राजेश
एक टिप्पणी भेजें