मंगलवार, जुलाई 25, 2006
कार्लोस घोन की ' द शिफ्ट'
क्या आपने नामी कार कम्पनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कार्लोस घोन द्वारा लिखी ' द शिफ्ट' नाम की किताब पढ़ी है? श्री घोन मामूली मुख्य कार्यकारी अधिकारियों से थोड़ा अलग हैं क्योकि वो एक नहीं दो कार कम्पनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं, वह भी दुनिया की दिग्गज गिनी जाने वाली निसान ( जापानी ) और रेनो (फ्रांसिसी )। गौर करने वाली बात है कि आजकल दुनियां कि नामी फो्र्ड और जेनेरल मोटर भारी घाटे से निकलने के रास्ते तलाश रहीं है। दूसरी ओर जापानी कम्पनियाँ काफी फायदे में हैं। श्री घोन एक मानी हुई शख्सियत हैं और मुनाफा / नुकसान के गणित में प्रवीण माने जाते हैं। हाल में जेनेरल मोटर के कुछ शेयरधारको ने जेनेरल मोटर को श्री घोन के अनुभव का लाभ उठाने की सलाह भी दे डाली है।किताब अमूल्य है, मौका पाते ही पढ़ें।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
2 टिप्पणियां:
मैं तो ये सोचकर चला था कि आप उनकी किताब की समीक्षा करने जा रहे हैं| आप तो बस यों ही निपटा दिये|
अनुनाद भाई, इंतजार कीजिये, पूरी समीक्षा यहाँ मिलेगी। थोड़ा समय की तंगी है बस....
राजेश
एक टिप्पणी भेजें