मंगलवार, जून 12, 2007
टिप्पणियों के संकलन को ब्लागर पर दर्शाना
साथी ब्लागर उनमुक्त जी ने पूछा है कि ब्लागर में किस तरीके से पाठकों की टिप्पणियों के संकलन को चिट्ठे पर दिखाया जा सकता है (मिसाल के लिए दाहिने देखिए- प्रतिक्रियाएँ)। वास्तव में बड़ा ही आसान तरीका है।दरअसल आपके चिट्ठे की पोस्टों की तरह ही पाठकों की टिप्पणियों का भी एक फीड होता है। आप टेम्पलेट में जाकर एक नया पेज एलिमेंट डालें जो कि फीड के लिए हो। फिर फीड का स्रोत ये बताएँ - http://abcxyz.blogspot.com/feeds/comments/default । सेव कर दें। बात खत्म। ध्यान देने वाली बात ये है कि ये कुछ घंटो के अंतराल पर ही पुर्नप्रकाशित होती है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
8 टिप्पणियां:
वाह भाई, अच्छी जानकारी दी. आभार.
सही है। राजेश भाई आप एक ब्लाग बना दो जिसमें सारी टिप्पणियां संकलित हों। हम उसे देखते रहेंगे।
यह जानकारी, मेरे जैसे चिट्ठाकार जो कि तकनीक नहीं समझते हैं की, सहायक होगी।
kya aapka mail id mil payega. :)
Rajesh Roshan
@Rajesh Roshan:आप मुझे rajeshblue@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।
वाह बहुत अच्छी जानकारी है ये राजेश। अब एक पोस्ट इस पर भी लिख डालो कि पोस्ट के दोनों ओर साइडबार या एक ही ओर दो साइडबार केसे बनाई जाती हैं।
अरे भाई हम भी इसकी खोज मे थे। धन्यवाद!
दोस्तों, जानकारी आपके काम आई, ये जानकर हम आनन्दित हुए। मनीष जी, टेम्पलेट से मैने अभी तक खेला नहीं है, पर आपके सुझाव को ध्यान में रखकर इसपर जल्द ही लिखुँगा।
एक टिप्पणी भेजें