आगरा वाले अमित भाई खबर लाए हैं कि गूगलदेव ने ब्लागर में हिन्दी लिखने का transliteration का औजार लगा दिया है। मैने आजमाने की कोशिश तो नहीं की अभी तक, पर आप आजमाएँ और रिपोर्ट अपने चिट्ठे पर डाले, मैं जरुर पढ़ने आउँगा!
गुरुवार, मार्च 08, 2007
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
2 टिप्पणियां:
कम्प्यूटर पर हिन्दी के प्रयोग के नये-नये रास्ते खुलते जा रहे हैं। मुझे लग रहा है कि अब वह दिन दूर नही है जब अंगरेजी की अपेक्षा हिन्दी लिखना अधिक आसान हो जायेगा।
साफ़्टवेयर की महिमा निराली है।
अच्छी खबर सुनाए हो ! पर ये मेनू आइटम मुझे क्यूँ नहीं दिखा ?
एक टिप्पणी भेजें