
पंछी समान उड़ते हुए जहाज किसे प्रभावित नहीं करते। बोईंग कम्पनी के एक अंतरस्थल पर एक ७३७ को बनते हुए दिखाया गया है। यदि आप मेरे समान उत्साहित हैं तो यहाँ जाएँ फिर वहाँ पर स्थित लिंक के द्वारा ७३७-९०० ई आर कि साईट पर जा कर और इस विडियो का आनन्द लें।तकरीबन दो मिनट की क्लिप है पर है वाकई मजेदार।
Photo Courtesy: www.aerospace-technology.com
1 टिप्पणी:
अब यदि 'एयरबुस इंदुस्त्री' भी टुलूस में बनते A380 का विडियो निकाल दे तो मज़ा ही आ जाए।
एक टिप्पणी भेजें