मंगलवार, अगस्त 08, 2006

फ्रीकोनौमिक्स - आगे

आगे हम जिस पुस्तक की चर्चा करने जा रहे हैं उसका शीर्षक है फ्रीकोनौमिक्स। ये पुस्तक लेविट तथा डुबनर की लिखी है और आजकल बहुत चर्चा में है। (किताब मैं तीन बार पढ़ चुका हूँ पर ये समझ न आया कि है किस बारे में (!) , वैसे शीर्षक का अनुवाद करें तो अनूठा अर्थशास्त्र निकलेगा)।

थोड़ा इंतज़ार करें। यदि उत्सुकता ज्यादा हो तो फ्रीकोनौमिक्स.काम पर जाएँ।
Test

2 टिप्‍पणियां:

Ashish Gupta ने कहा…

Freakonimcs is good but if you are even little bit of interested in serious economics then you should try Tim Harford's Undercover Economist. Freakonomics is more like statistical number crunching and pattern recognition than like economics which it propounds.

Rajesh Kumar ने कहा…

आशीष भाई, सुझाव के लिए धन्यवाद, Undercover Economist भी पढ़ूँगा।

-राजेश